Cyclone: आज गुजरात के तट से टकराने वाला है Biparjoy!

BetterNews: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) आज गुजरात के तट से टकराने वाला है।

मंदिर रहेंगे बंद:

गुजरात का द्वारकाधीश मंदिर आज बंद रहेगा। चक्रवाती तूफान के दस्तक से प्रशासन अलर्ट पर है।

ट्रेनों को किया गया रद्द:

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है ।

प्रशासन अलर्ट, 74 हजार लोगों को किया जा चुका है शिफ्ट:

गुजरात से अभी तक 74 हजार लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है। इसमें कच्छ से 34 हजार, जामनगर से 10 हजार, जूनागढ़ से करीब 4 हजार, पोरबंदर से करीब 3500, द्वारका से करीब 5 हजार, सोमनाथ से 1600, राजकोट से 6 हजार और मोरबी से 9300 लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us