Cricket: भारतीय टेस्ट टीम में यादव को शामिल ना करने पर यह बोलें राहुल द्रविड़!

नई दिल्ली (Better News): आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) का एलान कुछ दिन पहले ही कर दिया गया था।

इस टीम में जहां रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, मो. शमी जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई, तो वहीं कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज भी किया गया।

कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई तो कई खिलाड़ियों ने इसे सही फैसला नहीं बताया। वहीं अब राहुल द्रविड़ का भी कहना है कि कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि, जिस भारतीय टेस्ट टीम का चयन किया गया है वो बेहद संतुलित है। लेकिन एक खिलाड़ी जिसको टीम में शामिल किया जा सकता था, वो कुलदीप यादव हो सकते थे।

हालांकि इसके साथ-साथ द्रविड़ ने ये भी कहा कि, कुलदीप के प्रदर्शन में पिछले कुछ दिनों में काफी गिरावट आई है।

द्रविड़ ने कहा कि, इस टीम में अक्षर पटेल, आर अश्विन, जडेजा व वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया और इससे जाहिर होता है कि, सेलेक्टर्स इस बात को लेकर पूरी तरह से क्लीयर थे कि, उन्हें किस तरह की टीम चाहिए।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।


यह भी पढ़े:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us