गाजा सिटीः इजराइल ने गाजा पट्टी में सैन्य हमला तेज कर दिया है। हमले में हमास के 10 शीर्ष चरमपंथियों की मौत हो गई। कई हवाई हमलों में वे इमारतें जमींदोज हो गईं, जहां हमास के लोग रहते थे।
इस्लामी उग्रवादी समूह ने भी पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया है और गाजा के उग्रवादी दिन भर इजराइल पर रॉकेट दागते रहे। जिससे दक्षिणी समुदायों में जनजीवन ठप हो गया है।

इस लड़ाई ने इजराइल में दशकों बाद भयावह यहूदी-अरब हिंसा को जन्म दिया है। इजराइल ने सुबह होते ही कई हवाई हमले किए और गाजा में दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया।
बुधवार को भी हवाई हमले जारी रहे थे जिससे हवा में धुएं का गुबार बन गया।

इजराइल में कुल सात लोग मारे गए हैं, जिनमें से चार की मौत बुधवार को हुई। संयुक्त राष्ट्र और मिस्र के अधिकारियों ने कहा कि संघर्ष विराम के प्रयास चल रहे हैं।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 65 फलस्तीनियों की मौत हो गई है, जिनमें 16 बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं।

इजराइली टेलीविजन चैनल 12 ने बुधवार देर रात बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने हमला तेज करने के अधिकार दिये हैं।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।