संयुक्त राष्ट्र: इजरायल (Israel) और फलस्तीन (Palestine) के बीच जारी भीषण संघर्ष के बीच भारत ने दोनों देशों से जंग खत्म करने की अपील की है।
इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी जंग पर भारत का बयान सामने आया है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक बैठक में इस मुद्दे पर अपना बयान जारी कर, दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (T S Tirumurti) ने भारत के विचार रखते हुए कहा कि हम दोनों देशों से यथास्थिति में एकतरफा बदलाव न करने की अपील करते हैं, दोनों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी राजदूत टीएस तिरुमूर्ति((T S Tirumurti) ने इजरायल-हमास की लड़ाई के कारण पश्चिमी किनारे (वेस्ट बैंक) में भी हिंसा भड़कने की आशंका जताई है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।