नई दिल्ली (Better News): कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) द्वारा नई दवा 2 DG (2-deoxy-D-glucose) तैयार की गयी है।
इसकी पहली खेप के तहत 10 हजार डोज सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Dr. HarshVardhan) ने लॉन्च किया।

तीन ट्रायल के बाद 1 मई 2021 को DCGI की ओर से इसके आपातकाल उपयोग की अनुमति मिली है। यह ड्रग पाउडर के रूप में है।
इसे एक सैशे (sachet) में दिया जाएगा जो मरीज़ को पानी में घोलकर लेना होगा। यह संक्रमित कोशिकाओं पर जाकर वायरस की वृद्धि को रोकने में सक्षम है।


DRDO प्रमुख ने दी जानकारी:

DRDO प्रमुख जी. सतीश रेड्डी ने इस दवा को लेने की प्रक्रिया बताई।
उन्होंने कहा, ‘यह दवा कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं पर सीधा काम करेगी। शरीर का इम्यून सिस्टम काम करेगा और मरीज जल्दी ठीक होगा। इसे मरीज के वजन और डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के आधार पर कम से कम 5-7 दिन सुबह-शाम 2 डोज़ लेनी है।’

उन्होंने यह भी बताया कि अभी सप्ताह में 10,000 के आस पास कुल उत्पादन होगा। आज AIIMS, AFMS और DRDO अस्पतालों में दे रहे हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि बाकी राज्यों को अगले चरण में दवा दी जाएगी, अभी थोड़ी देरी है। जून के पहले हफ्ते से सभी जगहों पर 2DG दवा उपलब्ध होगी।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़े:

- हिमाचल में हो रही बारिश से पंजाब में हाहाकार! सतलुज, ब्यास, रावी और घग्गर चारों….
- बड़ी खबर: वृंदावन जाने वाले भक्तों की आवाजाही पर रोक, मंदिरों तक जाने वाले रास्ते …
- Monsoon: बारिश से तबाही का दौर, मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक जारी किया Alert
- ब्रेकिंग: बड़ा हादसा, जालंधर में गैस टैंकर में Blast, 100 से ज्यादा लोगों के जल जाने की सूचना, पूरा गांव ..