जालंधर, 21 मई (Better News): कोरोना संकट काल में DC जालंधर द्वारा ज़िले में दुकानदारों को राहत दी गई है। DC ने आज नए आदेश जारी करते हुए ज़िले में दुकानों के खुलने व बंद करने के समय में बदलाव किया है।
डीसी घनश्याम थोरी द्वारा जारी किए नए आदेशो के अनुसार, अब ज़िले में सभी दफ़्तरों और दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोला जा सकता है, इससे पहले ये समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया था।

वहीं ज़रूरी वस्तुओं की दुकानों के लिए समय में बदलाव किया गया है। अब यह सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जा सकेंगी।
आपको बता दे कि जारी यह सभी नए आदेश सोमवार यानि 24-05-2021 से लागू होंगे और 31-05-2021 तक लागू रहेंगे।
