ऑटो डेस्क (Better News): देश भर में कोरोना महामारी के कारण, तमाम हिस्सों में लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में कई लोग अपने वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं जिसके चलते उनमें समस्याएं आने लगी हैं।
मार्केट में व्हीकल सर्विस सेंटर भी लगभग पूरी तरह से बंद चल रहे हैं। ऐसे में वाहनों में दिक्कत आने पर इन्हें ठीक नहीं करवाया जा सकता है। वैसे कार की सर्विसिंग करना काफी मुश्किल काम होता है लेकिन आप चाहें तो अपने घर पर ही मोटरसाइकिल की सर्विसिंग कर सकते हैं।

ये सर्विसिंग प्रोफेशनल लेवल की तो नहीं होगी लेकिन फिर भी इसकी मदद से आप अपनी बाइक को लंबे समय तक अच्छी कंडीशन में रख सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको घर पर बाइक की सर्विसिंग करने के टिप्स देने जा रहे हैं।
वॉशिंग
अगर घर पर आप बाइक की सर्विसिंग करने जा रहे हैं तो सबसे पहले इसे वॉश करना चाहिए। इससे इस पर लगी हुई गंदगी पूरी तरह से निकल जाएगी। जिससे आप अच्छी तरह से अपनी मोटरसाइकिल की सर्विस कर सकते हैं।

हार्ड ब्रशिंग
आपको मोटरसाइकिल के चेन कवर, चेन और अन्य हिस्सों को अच्छी तरह से साफ़ करने के लिए एक हार्ड ब्रश की जरूरत पड़ती है। ये ब्रश लोहे के पार्ट्स पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए बेहद जरूरी होता है।
ल्यूब्रिकेशन
चेन कवर और चेन को जंग से बचाने और स्मूथ राइडिंग के लिए सबसे जरूरी होता है ल्यूब्रिकेशन। आपको बता दें कि धूल मिट्टी और पानी की वजह से जंग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसलिए आपको एक अच्छी क्वालिटी के ल्यूब्रिकेशन स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए।

बैटरी
स्पार्क प्लग ऐसा पार्ट्स हैं जो बाइक को चलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर बाइक स्टार्ट करने में दिक्कत आती है तो इसका कारण स्पार्क प्लग का सही से काम ना करना भी हो सकता है। आप इसे अच्छी तरह से साफ करें और इसे वापस फिक्स कर दें।
स्पार्क प्लग
बाइक में स्पार्क प्लग की तरह बैटरी भी महत्वपूर्ण पार्ट्स में से एक है। बैटरी और स्पार्क प्लग दोनों ही ऐसे पार्ट्स हैं जिन्हें आप बिना किसी मशक्कत के बाहर निकाल सकते हैं। स्पार्क प्लग की तरह बैटरी के साथ भी ऐसा ही होता है। ऐसे में इसकी सफाई करना बेहद जरूरी होता है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।