नई दिल्ली [Better News]: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से लगातार योगगुरू रामदेव पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

बुधवार को इसे लेकर IMA ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है। इस पत्र में आइएमए की ओर से कहा गया है कि टीकाकरण पर बाबा रामदेव के गलत सूचनाएं देने वाले अभियान को रोका जाना चाहिए।
जैसा कि एक वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद 10 हजार डाक्टर और लाखों लोग मारे गए। IMA ने कहा कि रामदेव ने आखिर ऐसा कैसे कह दिया। इसके लिए रामदेव पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

आइएमए ने कहा है कि हम स्वास्थ्य मंत्रालय और आइसीएमआर या नेशनल टास्क फोर्स की ओर से जारी गाइडलाइंस और प्रोटोकाल के तहत अस्पतालों में आने वाले लाखों लोगों का इलाज कर रहे हैं।

यदि कोई यह दावा करता है कि ऐलोपैथिक दवाओं की वजह से लोग मरे हैं तो यह मंत्रालय को चुनौती है, जो हमें इलाज का प्रोटोकाल देता है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।