Alert: ऐलान! भूलकर भी ना करें Facebook पर ये पोस्ट, वरना होगी सख्त कार्रवाई!

नई दिल्ली (Better News): सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेस्बुक (Facebook) ने बुधवार को कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो बार-बार फ़ेस्बुक (Facebook) प्लेटफॉर्म से भ्रामक जानकारियां फैलाने का काम कर रहे हैं।

सोशल मीडिया जगत की दिग्गज कंपनी Facebook ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि अगर Facebook एकाउंट से एक से ज्यादा बार गलत जानकारी साझा की गई है और इसे हमारी Facebook की फैक्ट चेक टीम ने पकड़ लिया, तो ऐसे Facebook एकाउंट के पोस्ट को न्यूज फीड में हटा दिया जाएगा। साथ ही ऐसे पोस्ट के प्रसार को कम कर दिया जाएगा।

Facebook के मुताबिक कंपनी एक नये टूल पर काम कर रही है, जो लोगों तक सही कंटेंट पहुंचाने में मदद करेगा। इसमें फैक्ट चेकिंग टीम का रोल काफी अहम रहने वाला है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक COVID-19 महामारी के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Twitter झूठे दावों और भ्रामक जानकारियों का प्रचार-प्रसार बढ़ा है।

हालांकि Facebook के दावों की मानें, तो कंपनी कोविड-19, वैक्सीनेशन, जलवायु परिवर्तन और चुनाव से जुड़ी झूठी खबरों को रोकने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

Facebook के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के दौरान करीब 1.3 बिलिनय फर्जी फेसबुक एकाउंट को ब्लॉक किया गया है।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।


यह भी पढ़े:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us