लुधियाना (Better News): पंजाब में सरकार की तरफ से स्कूल (School) खोलें जा चुके है। परन्तु अब स्कूल में पढ़ रहे बच्चों पर कोरोना संकट गहराने लगा है। राज्य के लुधियाना ज़िले में इस मामले में बड़ी खबर है।
लुधियाना के एक सरकारी स्कूल में 8 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इस खबर से स्कूल प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन तक में हड़कम्प मच गया है।
जानकारी के अनुसार, बस्ती जोधेवाल के सरकारी स्कूल में 41 विद्यार्थियों के रैपिड टैस्ट किए गए, जिसमें से 8 की रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई।
जिन विद्यार्थियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वे सभी 11वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंटस बताए जा रहे हैं। इसके इलावा जिनके टैस्ट किए गए हैं, उन्हें अगले 14 दिन तक घरों पर रहने के लिए कहा गया है।
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।