अमृतसर (Better News): पंजाब में कोरोना की आफत के बीच अमृतसर से अच्छी खबर सामने आई है। अमृतसर के 4 कोरोना पीड़ित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है।
आपको बता दे कि ये चारों रोगी, पॉज़िटिव पाए गए स्वर्गीय भाई निर्मल सिंह जी खालसा के संपर्क में आने के पश्चात पॉज़िटिव हुए थे। इन स्वस्थ हुए चार रोगियों में 9 वर्षीय लड़का भी शामिल है। इन 4 रोगियों को फोर्टिस अस्पताल, अमृतसर से छुट्टी दे दी गई है। इनका मूल रूप से जीएनडीएच, अमृतसर में इलाज किया गया था और उन्हें परिवार के अनुरोध पर फोर्टिस में स्थानांतरित कर दिया गया था।