iphone: अब इंतज़ार हुआ खत्म! Apple सीरीज 12 को लॉन्च करेगा। कीमत से लेकर डिजाइन तक, जाने सब कुछ:

चंडीगढ़ (Better News): एप्पल के 12 आईफोन प्रेमियों की सीरीज का इंतजार खत्म होने वाला है। Apple आज iPhone 12 लॉन्च करने जा रहा है।

सीरीज 12 को एक विशेष कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट में कंपनी अपने सबसे छोटे iPhone, iPhone 12 मिनी से भी पर्दा उठा सकती है।

👉🏻 Whatsapp📱पर ख़बरें पाने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

4 मॉडल लॉन्च किए जाएंगे:

Apple अपने इवेंट में चार iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इनमें iPhone 12 मिनी, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं। ये सभी मॉडल 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए जाएंगे।

👉🏻 ट्विटर पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

कीमत:

लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 12 मिनी का स्क्रीन साइज 5.1 इंच होगा और इसकी कीमत लगभग 699 डालर यानि 51,000 होगी।

इसके अलावा, 6.1-इंच डिसप्ले वाले iPhone 12 की कीमत अमेरिका में 799 डालर यानि लगभग 58,300 रुपये हो सकती है।

दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। स्टोरेज के लिहाज से ये 64GB से 256GB तक स्टोरेज पा सकते हैं।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

आईफोन 12 pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। शुरुआती कीमत 73,000 रुपये हो सकती है।

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

इसके अलावा, iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा जिसकी शुरुआती कीमत 80,000 रुपये होगी।

इवेंट में कंपनी मैगसेफ वायरलेस चार्जर भी लॉन्च कर सकती है। हालाँकि, कंपनी द्वारा इन फोनों की कीमत का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us