पटियाला (Better News): गर्मियों के मोसम की शुरुवात हो चुकी है। पंजाब मे गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। Captain सरकार ने घरेलू बिजली उपभोगताओ का ध्यान रखते हुए बिजली की दरों मे कटोंती करने का ऐलान किया है।
PSPCL ने घरेलू बिजली उपभोगताओ के लिए बिजली की दरों मे 50 पैसे से लेकर 1 रुपये तक की प्रति यूनिट कटोती और उपभोगताओ को 682 करोड़ रुपए की राहत दी है।

जानकारी के मुताबिक, 2 किलो वाट लोड वाले घरेलू उपभोगताओ के किए पहले 100 यूनिट तक बिजली की दरे 1 रुपया और 101 से 300 यूनिट तक 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती हो गई है।

इसी तरह, 2 किलो वाट से लेकर 7 किलो वाट लोड वाले उपभोगताओ के किए पहले 100 यूनिट तक बिजली की दरे 75 पैसे और 101 से 300 यूनिट तक 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती हो गई है। इस तरह उपभोगताओ को 682 करोड़ रुपए की राहत दी गई है।
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।