चंडीगढ़ (Better News): देशभर में कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है। वहीं पंजाब में लागू किए गए कर्फ्यू की अवधि आज मंगलवार रात को समाप्त हो रही है। जिसके बाद पंजाब सरकार ने कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
पंजाब सरकार ने लगाए गए प्रतिबंधों से और छूट देते हुए कर्फ्यू को 25 जून तक बढाने के फैसला किया है। CM अमरिन्दर सिंह की आज कोविड रिव्यू मींटिग करने के बाद रविवार का लॉकडाऊन बरकरार रखा है।

इस मीटिंग में सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू और डीजीपी दिनकर गुप्ता भी शामिल हुए। कल से दुकानदारों को दुकाने खोलने के समय में कुछ और राहत दी गई है।
नाइट कर्फ्यू के समय में भी कुछ राहत मिली है। अब रात का कर्फ्यु (Night Curfew) भी अब रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। साथ ही अब विवाह, शादी या संस्कार आदि में 50 तक लोग भाग ले सकेंगे।

होटल व रेस्टरां को लेकर ने अहम फैसला:
होटल व रेस्टरां को लेकर सरकार ने अहम फैसला लेते हुए होटल,जिम व रेस्तरां को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खिलने की अनुमति दी गयी है।

गौरतलब है कि पंजाब में 15 जून तक नाईट कर्फ्यू व रविवार का लॉकडाऊन रखा गया था। कुछ दिन पहले शनिवार का लॉकडाऊन हटा दिया गया था।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।