चंडीगढ़ (Better News): पंजाब सरकार ने शुक्रवार को नई Guidelines जारी की है। सरकार ने राज्य में मिनी लॉकडाउन को अब 25 जून से 30 जून तक बढ़ा दिया है।
सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जो पुरानी सख्ती व रिलैक्सेशन दी गई थी, वे सभी 30 जून तक जारी रहेगी। साथ ही सरकार द्वारा 1 अन्य रिलैक्सेशन दी गई है।

जारी इस नई रिलैक्सेशन में IELTS सेंटरों को वेक्सिनेशन की शर्त के साथ खोलने की आज्ञा दी गई है।
बार, पब बंद रहेंगे। नाइट कर्फ़्यू जारी रहेगा। इसी के साथ-साथ फिलहाल के लिए स्कूल और कॉलेजों को भी बंद करने के निर्देश अभी जारी है।

Guidelines:

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।