Punjab: राज्य में गहराया बिजली संकट, बदला सरकारी दफ्तरों का समय व’ पावर कॉम की लोगों से यह अपील!

जालंधर (Better News): पंजाब अभी करोना वायरस के संकट से उभर रहा है। इस बीच अब बिजली संकट पैदा हो गया है।

बीते 1 सप्ताह से बिजली के संकट के कारण पूरे पंजाब की हालत बदतर होती जा रही है। राज्य में बढ़ रहे डिमांड के कारण पावर कॉम को कट लगाने पड़ रहे हैं।

बिजली की खपत को कम करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव गया है।

अब पंजाब के सभी सरकारी दफ्तर सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक खुलेंगे। मुख्यमंत्री की तरफ से यह फैसला बढ़ रही बिजली डिमांड के बाद होने वाले संकट के कारण लिया गया है।

आपको बता दें कि पंजाब में पावर कॉम की तरफ से रोजाना व कट लगाए जा रहे हैं। साथ ही उनकी तरफ से साफ कहा गया है कि अगर आने वाले समय में इसका हल ना निकला गया तो यह कट आगे भी जारी रहेंगे।

फिलहाल पावरकॉम के अधिकारियों का कहना है कि मॉनसून आने तक इस समस्या का हल निकल जाएगा।

साथ ही पावर कॉम ने लोगों से यह अपील की है कि अगले 3-4 दिन तक AC इत्यादि का कम इस्तेमाल लिया जाए ताकि बिजली की खपत को बचाया जा सके।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us