CloudBrust: कुदरत का कहर! अब यहां फटा बादल, 3 लोगों की मौत, 4 लापता!

देहरादून (Better News): उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarakashi) के मांडो गांव में बीती रात बादल फटने (cloudburst) से भारी तबाही हुई है।

बादल फटने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है। बादल फटने के बाद एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इसके अलावा चार लोग लापता भी हो गए हैं।

बता दें कि राज्य में भारी बारिश के चलते ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश हुई।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us