मुजफ्फरनगर (Better News): किसान आंदोलन का अगला बड़ा पड़ाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश लग रहा है। मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में जुटने के लिए कई राज्यों से किसान पहुंचे हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शनिवार को दावा किया कि रविवार को होने वाली किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए 15 राज्यों के हजारों किसान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पहुँचेंगे।

दरअसल, केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Krishi Kannon) के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एसकेएम ने कहा कि महापंचायत यह साबित करेगी कि आंदोलन को सभी जातियों, धर्मों, राज्यों, वर्गों, छोटे व्यापारियों और समाज के सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।