नई दिल्ली (Better News): भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने शनिवार को कुछ शर्तों के साथ 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए स्वदेशी रूप से विकसित; भारत बायोटेक के कोवैक्सिन (Covaxin) को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण प्रदान किया है।
DCGI द्वारा भारत बायोटेक को दिया गया प्राधिकरण:



Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।