जालंधर (Better News): करतारपुर में भुलथ बाईपास के नजदीक यात्री बस और दूध के टैंकर में भयानक टक्कर हुई। इस टक्कर में बस का काफ़ी नुक़सान हुआ।
टक्कर के बाद बस ड्राइवर और टैंकर के ड्राइवर के बीच झगड़ा हो गया। ग़नीमत यह रही कि इसमें किसी भी यात्री को चोट लगने की खबर नहीं है, सभी यात्री सुरक्षित है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अमृतसर से करतारपुर की ओर आ रही सभी गाड़ियाँ स्पीड पर रहती है और ब्लाइंड कट के कारण यहां अक्सर कोई ना कोई एक्सीडेंट होता ही रहता है।
देखे तस्वीरें:

