प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज 24 मई शाम 4 बजे पी.ए.पी. ग्राऊंड में होने वाली फतेह रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
ग्राऊंड में एक 60 फुट लंबा मंच तैयार किया गया है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 30 अति विशिष्ट लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके सामने लोगों के बैठने के लिए एक विशाल पंडाल बनाया गया है, जिसमें 25000 कुर्सियां लगाई गई है।
इसके अलावा उच्च क्वालिटी का साऊंड सिस्टम भी लगाया गया है। पंडाल में भाजपा के झंडे और नरेंद्र मोदी के कट आऊट भी लगाए गए हैं जोकि काफी आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं।
रैली में 50000 से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान है।
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजैंसियां में भी सक्रिय हो गई हैं।
गर्मी के मौसम को देखते हुए पंडाल में पानी वाले पंखे, कूलर, लाइटों के अलावा पीने के पानी का भी प्रबंध किया गया है।
अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट, जालंधर मेजर डा. अमित महाजन ने धारा 144 के तहत अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए जिला जालंधर की सीमा के भीतर किसी भी प्रकार के सिविल रिमोट/पायलट एयरक्राफ्ट सिस्टम/ड्रोन/हैलीकॉप्टर (भारत के माननीय प्रधान मंत्री के वी.वी.आई.पी. हैलीकॉप्टर/विमान के अलावा) आदि की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश 24 मई दोपहर 1 से रात 9 बजे तक लागू रहेगा।