जालंधर (BetterNews): जिले ने मिशन स्मार्ट सिटी में देश में 11 रैंक पर पहुँच कर बड़ी उपलब्धी प्राप्त की है।
भारत सरकार की तरफ से मिशन स्मार्ट सिटी मुकाबले में भाग लेने वाले 100 शहरों के लिए नई रैंकिंग जारी की गई है।

इस रैंकिंग में जालंधर को सभी भागीदारों में 11वां स्थान दिया गया है। पिछले साल जालंधर रैंकिंग में 86 वें स्थान पर था और अपनी स्थिति में सुधार करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने स्मार्ट सिटी के सीईओ और उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद दी।

उन्होंने 100 स्मार्ट शहरें की सूची में जालंधर को अग्रणी शहर बनाने के लिए इस मिशन में लगे कर्मचारियों के यतनों की भी प्रशंसा की।
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।