चंडीगढ़ (Better News): आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में फिजिकल रूप से रैली करने पहुंच रहे हैं।
PM मोदी पंजाब में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 14 फरवरी को जालंधर में, 16 फरवरी को पठानकोट में और 17 फरवरी को अबोहर में रैली को संबोधित करेंगे। हालांकि, बुधवार को उनकी वर्चुअल रैली रद्द कर दी गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रु-ब-रु होने के लिए पंजाब आ रहे है। PM मोदी 14 फरवरी को जालंधर पहुंचेंगे और यहां वह दोपहर 2 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब मोदी पिछले महीने पंजाब के फिरोजपुर में हुए ‘सुरक्षा उल्लंघन’ के बाद रैली को संबोधित करेंगे।

राज्य में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होने हैं और नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।