होशियारपुर (Better News): जिला व जी.आर.पी पुलिस की ओर से संयुक्त तौर पर होशियारपुर के टांडा के नजदीक गांव ढडियाला रेलवे लाइन के पास 17 गायों व बैलों की नृशंस हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए 36 घंटे में सुलझा लिया गया है।
इस मामले में पुलिस की ओर से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

जानकारी देते हुए एस.एस.पी ध्रुमन एच. निंबाले ने बताया कि 11 मार्च देर रात टांडा के गांव ढडियाला रेलवे लाइन के पास 17 गायों व बैलों को मारकर उनके कंकाल रेलवे लाइन के पास फेंक दिए गए थे।
घटना की जानकारी के बाद डी.जी.पी. पंजाब व आई.जी जालंधर रेंज अरुनपाल सिंह की ओर से इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसमें शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि क्योंकि घटना का क्षेत्र रेलवे पुलिस से संबंधित था, इस कारण जी.आर.पी जालंधर की ओर से इस संबंध में 12 मार्च को गोहत्या निषेध अधिनियम 3,5,8, 295ए, 120बी, 153-ए, 212 व 216 सी.आर.पी.सी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष टीमें गठित कर तकनीकी व खुफिया ढंग से इस पूरे मामले की जांच की गई।

इस घटना में संलिप्त तीन आरोपियों सावन, सतपाल निवासी कोटली शेख आदमपुर जिला जालंधर, सुरजीत लाल निवासी गांव जफ्फल झिंगड़ा जिला जालंधर को गिरफ्तार किया गया।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़ेंः

- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!
- बड़ी खबर: पंजाब में Alert, अब मास्क पहनना हुआ जरूरी!
- CM Mann ने सभी देशवासियों को दी नए साल की बधाई, Tweet कर लिखी ये बात..
- नया साल की शुरुवात होते ही पंजाब में हादसा! एक के बाद एक 4 गाड़ियों की हुई टक्कर