पंजाबः सीएम की शपथ लेने के बाद एक्शन में भगवंत मान! अगर कोई रिश्वत…

चंडीगढ़ (Better News): पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा ऐलान कर दिए हैं।

मान ने कहा कि पंजाब के लोगों ने वोट देकर जिम्मेदारी निभा दी है। आगे की जिम्मेदारी मेरी है। आज मैं पंजाब के लिए बड़ा ऐलान करने जा रहा हूं।

CM मान ने कहा कि इससे पंजाब के लोगों को उनकी रोजाना की जिंदगी में बहुत सहूलियत मिलेगी। आज मैं एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करने का ऐलान कर रहा हूं।

भगवंत मान ने कहा कि यह मेरा वॉट्सऐप नंबर होगा। कोई रिश्वत मांगे तो इंकार न करना, बस उसकी रिकॉर्डिंग कर मुझे भेज देना। जो भी दोषी होगा, उस भ्रष्टाचारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह हेल्पलाइन नंबर 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की बरसी पर जारी होगा। इससे पहले दिल्ली में आप सरकार ने भी रिश्वत मांगने वाले का ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी थी। जिसके बाद से वहां रिश्वत खत्म हो गया। इसके बाद वहां लोगों ने केजरीवाल सरकार को बार-बार जिताना शुरू कर दिया है। हम आने वाले दिनों में ऐसी ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर रहे हैं।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us