पंजाब : गुरुद्वारा साहिब के अंदर शराब पी रही महिला की गोली मारकर हत्या!

पटियाला (Better News): गुरुद्वारा दुखनिवारन साहिब के सरोवर के पास एक महिला नशे की हालत में सरोवर के पास बैठी शराब पी रही थी। शराब पीने को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस संबंध में जानकारी पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने दी।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। मरने वाली औरत का नाम परमिंदर कौर है और वह पटियाला से ही संबंधित है।

एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा, ‘परमिंदर कौर गुरुद्वारा दुखनिवारन साहिब के सरोवर के पास शराब पी रही थी। यह देख भीड़ जमा हो गई और उसे प्रबंधक के कार्यालय ले गई। मौके पर मौजूद निर्मलजीत सिंह सैनी ने गुस्से में आकर उस पर 5 गोलियां चला दी।”

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना दौरान फायरिंग से एक सेवादार गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया।

जख्मी की पहचान सेवादार सागर मल्होत्रा के रूप में हुई है। जिसे इलाज के लिए राजिंदरा अस्पताल पटियाला ले जाया गया। वहीं परमिंदर कौर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सेवादार इलाजाधीन है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में दाखिल सेवादार के बयान दर्ज किए।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us