जालंधर में ‘सीएम दी योगशाला’ की शुरुआत, हज़ारों लोगों ने लिया हिस्सा! मुफ्त योगा ट्रेनर के लिए यहां करे मिस्ड कॉल!

जांलधर (Better News): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले जालंधर में आज “सी.एम. दी योगशाला” की शुरूआत की गई।

यहां के पी.ए.पी. मुख्यालय के खेल मैदान में सुबह 7 बजे फेस 2 की शुरुआत हुई। लगभग करीब 15 हजार लोगों सहित सी.एम. मान ने भी योगा किया।

पहले पेज में लुधियाना, पटियाला, फगवाड़ा और अमृतसर में सीएम दी योगशाला की शुरुआत की गई थी। फेस 2 में मोहाली, जालंधर, भटिंडा, होशियारपुर और संगरूर में सीएम दी योगशाला शुरू होगी। अब तक हजारों लोग सीएम दी योगशाला के फायदे ले चुके हैं।

इस मौके पर राघव चड्डा सहित कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करते कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम से सेहत के लिए समय निकाले, स्वस्थ रहेंगे तो पॉजिटिव रहेंगे। मेरा मकसद है कि मेरा पंजाब सेहतमंद रहे।

दिल्ली में भी केजरीवाल ने योगशाला की शुरूआत की लेकिन वहां के एलजी ने इसे बंद करवा दिया।

उन्होंने कहा कि अगर आपके मोहल्ले में 25 लोग एक साथ योगा करना चाहते है तो सरकार को 7669400500 नंबर पर मिस्ड कॉल करें, आपके पास योगा ट्रेनर मुफ्त पहुंचेंगा।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us