Vande Bharat: रेल विभाग ने की टिकट बुकिंग शुरू, यह है टाइम टेबल व अन्य पूरी जानकारी।

जालंधर (BetterNews): रेल विभाग की ओर से दो नई वन्दे भारत एक्सप्रैस ट्रेनें चलाई गई है। इन ट्रेनों में से अमृतसर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन 6 जनवरी व कटड़ा से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन 4 जनवरी से रूटीन में चलेगी।

इसके लिए रेल विभाग की तरफ से ट्रेनों के नंबर भी जारी कर दिए गए हैं और इनकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में सभी तैयारियां भी पूरी कर दी गई हैं।

दोनों ट्रेनों के चलने से लुधियाना के लोगों में काफी उत्साह है, क्योंकि अधिकतर व्यापारी काम के संबंध में दिल्ली व जम्मू दोनों तरफ जाते हैं।

यह है टाइम टेबल:

विभाग के अनुसार अमृतसर से ट्रेन नंबर 22488-87 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 6 जनवरी से चलेगी, जो कि सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन रास्ते में ब्यास, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, लुधियाना व अंबाला में रुकेगी, जिसमें 8 रैक होंगे।

अमृतसर से ट्रेन सुबह 8.20 पर चलकर 8.50 पर ब्यास, 9.30 पर जालंधर कैद, 9.45 पर फगवाड़ा, 10.18 लुधियाना, साहनेवाल से पास, अंबाला 11.36 व दिल्ली 13.50 पर पहुंचेगी जोकि वापसी पर वहां से 3.15 पर चल कर लुधियाना 6.36 पर पहुंचेगी ।

कटड़ा से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन नंबर 22478-77 को 4 जनवरी से चलाया जाएगा, जिसमें 16 रैक होंगे।

श्री माता वैष्णो देवी से ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होकर जम्मू तवी 7.15 पर, लुधियाना 10.28 पर साहनेवाल से पास, 11.46 पर अम्बाला कैंट व नई दिल्ली 2 बजे पहुंचेगी और वापस पर वहां से 3 बजे चलेगी जो कि लुधियाना शाम को 6.20 पर पहुंचेगी।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us