Elections-2024: चुनाव आयोग ने किया चुनाव की तारीख़ो का एलान!

BetterNews: ECI ने चुनाव की तारीख़ो का एलान कर दिया है। आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ‘राजीव कुमार’ ने बताया कि चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे।

चुनाव आयोग ने बताया- ”हमारे पास कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं”। कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48,000 ट्रांसजेंडर शामिल हैं; 1.8 करोड़ पहली बार वोट देने वाले मतदाता सूची में जोड़े गए।

उन्होंने बताया चुनाव 7 चरणों में करवाए जाएँगे और नतीजे 4 जून आयेंगे।

यह है लोकसभा चुनाव के “7 चरण”:

  • 19 अप्रैल को पहला चरण,
  • 26 अप्रैल को दूसरा चरण,
  • 7 मई को तीसरा चरण,
  • 13 मई को चौथा चरण,
  • 20 मई पाँचवा चरण,
  • 25 मई को छठा चरण और
  • 1 जून को सातवे चरण के चुनाव होंगे!

मुख्य चुनाव आयुक्त ‘राजीव कुमार’ ने बताया- “हमारे पास क़रीब 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं।”

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us