बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर जारी हिंसा को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है।
बांग्लादेश माइनॉरिटी जनता पार्टी के अध्यक्ष सुकृति कुमार मंडल ने बताया कि अंतरिम सरकार बनने के बाद भी देश में हिंदुओं पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
सुकृति कुमार मंडल के अनुसार, मोहम्मद यूनुस के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही हिंदुओं पर हिंसा और अधिक बढ़ गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोहम्मद यूनुस कट्टरपंथियों को हिंसा करने से रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं या फिर वे खुद ऐसा नहीं चाहते हैं।
सुकृति कुमार मंडल ने कहा कि कट्टरपंथी ताकतें खुलेआम हिंदुओं की हत्या कर रही हैं। हिंदू समुदाय के लोगों को अपनी जान बचाने के लिए छिपकर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थिति इतनी भयावह है कि हिंदू महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, और हैवानियत इस कदर बढ़ गई है कि बच्चियों तक को नहीं बख्शा जा रहा है।
इस खुलासे से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर चिंता और गहरी हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी इस हिंसा पर चिंता जताई है, लेकिन फिलहाल बांग्लादेश की सरकार की ओर से कोई ठोस कदम उठाए जाने की खबर नहीं है।