
दिल्ली, (Better News): ये ख़बर भारत की राजधानी दिल्ली से है। दिल्ली में Lockdown के चलते दिल्ली सरकार ने यह तय किया कि फिलहाल लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। आपको बता दे कि केंद्र सरकार के आदेश अनुसार लॉकडाउन फेज-2 में जिस राज्य/शहर में कोरोना पॉज़िटिव केस कम पाए जायेंगे, उन राज्यों/शहरों में 20 अप्रैल (सोमवार) से कई सेवाओं में छूट दी जायेंगी।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM अरविंद केजरीवाल ने बताया कि- “राजधानी दिल्ली में corona के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है। शनिवार को दिल्ली में 736 टेस्ट किए गए और इन में 186 टेस्ट positive पाए गये। जो कि कुल टेस्ट का 25% है। सबसे खराब स्थिति यह है कि इन लोगों को पता ही नहीं नहीं चला कि वे कब कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। बड़ी संख्या में तो ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं, जिनमें कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण दिखाई ही नहीं देता है। यह स्थिति काफी चिंताजनक का विषय है।”
वहीं राजधानी में कोरोना वाइरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1893 पर पहुंच चुकी है और 43 लोगो की ये वाइरस जान ले चुका है।