जालंधर (Better News): भारत में कोरोना वाइरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। कोरोना वायरस के चलते, राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास ने देश के तमाम राज्यों के विभिन्न शहरों व कस्बों में स्थित, सत्संग घरों में होने वाले साप्ताहिक सत्संग 30 जून तक रद्द करने का निर्णय लिया है।
डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों ने भी पिछले 2 महीने से डेरा-ब्यास के साथ-साथ देश-विदेश में होने वाले अपने सभी निर्धारित सत्संग प्रोग्राम रद्द किए हुए है।
आपको बता दे कि सत्संग घरों में अप्रैल महीने से सभी साप्ताहिक प्रोग्राम रद्द चल रहे है। इसी बीच, अब डेरा ब्यास की तरफ से देश के तमाम राज्यों के विभिन्न शहरों व कस्बों में सभी साप्ताहिक सत्संग 30 जून तक रद्द करने की नोटिफिकेशन जारी की गई है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़े:
पंजाब: हाई कोर्ट ने किया फ़रमान जारी! निजी स्कूलों को छात्रों से 70 प्रतिशत फ़ीस लेने की अनुमति।
बिना मास्क के अपने घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए त्यार पुलिस: CM कैप्टन अमरिंदर
पंजाब: राज्य में आज पाए गये 16 कोरोना संक्रमित, सबसे ज़्यादा मरीज़ अमृतसर से! देखें अपने शहर का हाल: