चंडीगढ़ (Better News): यह ख़बर भारत के पंजाब राज्य से है। पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा द्वारा जारी आँकड़ो के हिसाब से, पंजाब में आज कोरोना वाइरस ( covid19 ) के 30 नए मामले सामने आए हैं और 1 मरीज़ की मौत भी हुई है। आज राज्य में पाए गये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों में, सबसे ज़्यादा मामले लुधियाना व’ रोपड शहर से है।
रिपोर्ट के मुताबिक़, आज लुधियाना से 9 पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए है। इसके अतिरिक्त 8 मामले रोपड से , 4-4 मामले होशियारपुर और जालंधर से, 3 मामले अमृतसर से और अन्य 1-1 मामला मोगा और बरनाला शहर से है। वही राज्य में 20 मरीज़ों में कोरोना के कोई भी लक्षण ना दिखाई देने के कारण, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
पंजाब में कुल मामलों की संख्या 2,263 पर पहुँच गई है, जिनमें से 231 मामले अभी सक्रिय हैं। आँकड़ो के हिसाब से, अब तक 1,987 मरीज़ ठीक होकर घर लौट चुके है। कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 45 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं और 2 मरीज़ आक्सीजन व’ 1 मरीज़ वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी, आज शाम 5 बजे तक के आँकड़े:
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
11 अंकों का नहीं होगा आपका मोबाइल नंबर। कुछ मीडिया हाउस द्वारा बताई यह बात ग़लत: TRAI
कोरोना का सबसे बड़ा हमला इस देश पर! एक ही दिन में 33,000 से अधिक मामले, सभी रिकॉर्ड टूटे। पढ़े:
कपूरथला: शहर में भारी बारिश, सड़कें बनी तालाब। तापमान में गिरावट!