स्पेशल रिपोर्ट (Better News): भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने रविवार को मोबाइल फोन के लिए 11 अंकों की नंबरिंग योजना की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया है।
इससे पहले कई मीडिया हाउस से रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिनमें बताया गया था कि ट्राई ने 10 में अंकों की नंबरिंग योजना को 11 तक विस्तारित करने का सुझाव दिया था। इसके अलावा लैंडलाइन से मोबाइल नंबर पर फोन करने से पहले “0” लगाने की मांग भी की थी।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group.
“कुछ मीडिया हाउस ने बताया है कि ट्राई ने मोबाइल सेवाओं के लिए 11 अंकों की नंबरिंग योजना की सिफारिश की है। ट्राई की सिफारिश के अनुसार, देश 10 अंकों की संख्या के साथ जारी रहेगा, हमने स्पष्ट रूप से 11 अंकों की नंबरिंग योजना के लिए स्थानांतरण को अस्वीकार कर दिया है” : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण–
यानि, आपका नम्बर 10 अंको का ही रहेगा। इस विषय में किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नही है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
कोरोना का सबसे बड़ा हमला इस देश पर! एक ही दिन में 33,000 से अधिक मामले, सभी रिकॉर्ड टूटे। पढ़े:
कपूरथला: शहर में भारी बारिश, सड़कें बनी तालाब। तापमान में गिरावट!