Cyclone: चक्रवात निसर्ग के ख़तरे को देखते हुए अलर्ट पर मुंबई, आवाजाही पर रोक! पढ़ें:

मुंबई (Better News): कोरोना की मार झेल रही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर चक्रवात निसर्ग (cyclone Nisarga) का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं प्रशासन भी अलर्ट पर है। 3 जून को चक्रवात निसर्ग के मुंबई पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए पुलिस ने समुद्र तट पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मुंबई पुलिस ने चक्रवात के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए धारा 144 के तहत लोगों के समुद्र तट के अलावा सैर सपाटे पर भी रोक लगा दी है। लोगों को पार्कों में जाने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी। लोगों से घर में ही रहने की अपील की जा रही है।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

105 से 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए, आपदा प्रबन्धन बल (NDRF) के साथ ही फायर ब्रिगेड और सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है।

प्रशासन की चेतावनी के बाद मछुआरे वापस तट पर लौट आए है। इसके साथ ही मछुआरे अपनी नौका लेकर सुरक्षित स्थानों पर लेकर चले गए है।

👉🏻 Click here to Connect with our Facebook Account.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि हालात से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि वे यह प्रार्थना कर रहे हैं कि यहां तक पहुंचते-पहुंचते तूफान कमजोर हो जाए।

👉🏻 Click here to Connect with our Instagram Account.

गौरतलब है कि प्रशासन ने पालघर जिले के निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। सरकार ने सिंधुदुर्ग और रायगढ़ जिले के लिए अलर्ट जारी किया है।

👉🏻 Click here to Connect with our Youtube Account.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हालात का जायजा लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी एनडीआरएफ, एनडीएमए के अधिकारियों और प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर तैयारियों के संबंध में जानकारी ली है।

👉🏻 Click here to connect with our Telegram Account.

बता दें कि अरब सागर में उठे चक्रवात निसर्ग के 3 जून को महाराष्ट्र पहुंचने का अंदेशा है। इस तूफान से महाराष्ट्र के साथ ही गोवा, गुजरात के भी प्रभावित होंगे। इन सभी राज्यों ने मछुआरों को समुद्र तट के आसपास न जाने की सलाह दी है।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

पंजाब के ये 5 बड़े धार्मिक स्थान जोड़े जाएँगे ExpressWay से, मिली मंज़ूरी! पढ़े:

पंजाब: मानसून देगा समय पर दस्तक, अच्छी बारिश के आसार।

Cyclone: पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तीव्रता, भारत के मुंबई, सूरत समेत कई राज्यों अलर्ट!

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us