जालंधर: शहर में कोरोना का क़हर जारी! रविवार को मिले 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज़।

जालंधर (Better News) : देश में कोरोना अपने पैर पसरता जा रहा है। पंजाब के जालंधर शहर से बड़ी ख़बर है। जालंधर शहर में आए दिन लगातार कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आ रहे है। शहर में रविवार को 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर में रविवार को 10 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमे 5 पुरुष और 5 महिलायें शामिल है। इनमे से 2 मरीज़ों में 6-6 वर्ष के बच्चे शामिल है।

इनमे 4 मरीज़ रोज़ गार्डन से, 1 मरीज़ गोराया से, 3 मरीज़ लम्बा पिंड चौक से, 1 मरीज़ भार्गो कैम्प से और 1 मरीज़ प्रीत नगर के बताए जा रहे है। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है, जो कि शहर वासियो के लिए चिंता का विषय है।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Arrest: गाय को विस्फोटक से घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार! पुलिस द्वारा पूछताछ जारी।

CoronaUpdate: देश में बढ़ता ही जा रहा है आँकड़ा! पिछले 24 घंटो में मिले 9,971 नए मामले, 287 लोगों की मौत!

जालंधर: सोमवार 8 जून से रेस्टोरेंट, होटल, शॉपिंग मॉल तथा धार्मिक स्थल खुलने को लेकर DC ने जारी किए आदेश! जाने:

पंजाब: सरकार द्वारा सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक सभी निजी और सार्वजनिक सेवा वाहनों के संचालन की अनुमति। पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us