गुरदासपुर (Better News): यह ख़बर पंजाब के गुरदासपुर ज़िला से है। गुरदासपुर ज़िला से जो 42 सैम्पल कल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे, उन सबकी आज रिपोर्ट आ गयी है और सभी सैम्पल नेगेटिव पाए गए है। यह गुरदासपुर शहर के लिए अच्छी ख़बर है।
गुरदासपुर जिला प्रशासन सतर्कता अपनाते हुए अपने सभी क्षेत्रों में सैम्पल इकट्ठा कर रहा है । आज कुल 67 सैम्पल इकट्ठा किए गए, जो इस प्रकार है:- बटाला-24 / जिला अस्पताल, गुरदासपुर -18 / डेरा बाबा नानक -7 / फतेहगढ़ चुराई -5 / भम-7 / कालानौर -3 व धारीवाल -3. इनका परिणाम कल तक आने की सम्भावना है ।