नई दिल्ली (Better News): गर्मी और उमस से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 27 से 30 जून के बीच का मानसून इस बार एक सप्ताह पहले दस्तक दे रहा है। ऐसे में अगले हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, 22-23 जून तक मॉनसून दिल्ली-एनसीआर से टकराएगा और फिर बारिश शुरू हो जाएगी। दिल्ली में इस बार हल्की बारिश होने की संभावना है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़े:
भारत में पिछले 24 घंटो में मिले सबसे अधिक 12,881 नए मामले, 334 लोगों की मौत!
मोहाली: पंजाब नेशनल बैंक में गन प्वाइंट पर लगभग पांच लाख की लूट! घटना सीसीटीवी में क़ैद!