बेंगलुरु ( Better News): दुनिया भर में जहां कोरोना अपना घातक प्रहार कर रहा है वहीं भारत भी इसके प्रहार से अच्छुता नहीं है । बड़ी ख़बर कर्नाटक (karnataka) के बेंगलुरु (bangalore) से आ रही है। कर्नाटक सरकार ने ‘आज जो बेंगलुरु में कोरोना के 18 नए सकारात्मक मामले (बेंगलुरु शहरी से 11 सहित) पाए गए है’ , कि पुष्टि करते हुए लिस्ट जारी की है।

बता दे, आज 18 नए कोरोना पॉज़िटिव केस आने के बाद राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 463 हो गयी है।