प्राइवेट हॉस्पिटल को अब फ्लू के लक्षण वाले सभी मरीजों को भेजना होगा सरकारी हॉस्पिटल, होगा परीक्षण: पंजाब सरकार।

पंजाब (BetterNews): कोरोना वाइरस के चलते, पंजाब सरकार ऐक्शन में है। राज्य मे इस पर क़ाबू पाने की लिए पंजाब सरकार द्वारा ‘ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट’, ये नई योजना तैयार की गई है।

कोरोना वाइरस ( Covid19) की रोकथाम और निगरानी बढ़ाने के लिए सरकार ने राज्य में निर्देश जारी किए हैं कि राज्य के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल; सीवियर एक्यूट रेसपीरेटरी इंफेक्शन (एसएआरआई) और इनफ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल में जांच के लिए भेजें। इन मरीजों की सरकारी अस्पतालों में फ्लू के लक्षण जैसे कि खांसी, बुखार, निमोनिया, सांस लेने में तकलीफ आदि की मुफ्त आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की जाएगी।

पंजाब के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इसके योजना के तहत कोरोना वाइरस ( covid19 ) मरीजों की ट्रैकिंग यानि ‘पहचान’, टेस्टिंग यानि ‘जांच’ और ट्रीटमेंट यानि ‘इलाज’ पर ध्यान दिया जाएगा ताकि इसे यकीनी बनाया जा सके कि कोविड-19 ( Corona Virus ) का एक भी संदिग्ध मरीज जांच के बिना ना रह सके और इस बीमारी को बड़े स्तर पर फैलने से भी रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि वाइरस परीक्षण क्षमता में वृद्धि की गई है। अब, हर दिन लगभग 1200 परीक्षण किए जा सकते हैं।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Translate »
× Join Us