नई दिल्ली (Better News): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे देश को संभोधित करेंगे। इसमें वह चीन के विषय पर बात कर सकते है।
आज भारत सरकार ने एक बड़ा फ़ैसला लिया। चीन के साथ चल रहे सीमा-विवाद के बीच, सरकार ने चीन के 59 ऐप्स को देश में बैन करने का आदेश जारी किया। यह कार्यवाही चीन पर एक प्रकार की डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक है। सरकार ने चीन के मोबाइल ऐप को देश की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा बताते हुए प्रतिबंध का ये फ़ैसला लिया है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
साथ ही आज सरकार ने unlock-2 को लागू करने के लिए नई guidelines जारी की है। इसी बीच पीएमओ ऑफ़िस ने रात को एक ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे देश को संभोधित करेंगे।
देश में अन्लाक-1 (unlock-1) ख़त्म और अन्लाक-2 (unlock-2) भी लागू होने वाला है। अब कल यह देखना होगा की देश के प्रधानमंत्री कल देश को अपने संभोधन में क्या कहने वाले है। एसा माना जा रहा है कि कल प्रधानमंत्री मोदी देश में कोरोना की स्तिथि पर बात करने के साथ-साथ चीन के विषय पर भी बात कर सकते है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।