Unlock-2: अब 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जिम, मेट्रो रेल, पूल, और सिनेमा; पढ़ें गाइडलाइंस।

नई दिल्ली (Better News) : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार रात Unlock-2 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकार ने 30 जून तक लागू किया गया लॉकडाऊऩ आगे बढ़ा दिया है। सरकार ने कहा कि unlock-2 की अवधि 31 जुलाई तक लागू रहेगी।

नई गाइडलाइन के मुताबिक, 31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, उन इंटरनेशनल फ्लाइट्स को उड़ान भरने की छूट दी जाएगी, जिन्हें गृह मंत्रालय की तरफ से इजाजत मिली है।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

सरकार ने कहा कि मेट्रो सर्विस, सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, जिम, थिएटर, बार, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ के जमा होने पर रोक जारी रहेगी।

इसके इलावा कंटेनमेंट जोन के बाहर केंद्र और राज्य के प्रशिक्षण संस्थानों को 15 जुलाई से कार्य करने की अनुमति दी गई है। केंद्र के बाद अब राज्य सरकारों भी इन्हीं आदेशों को जारी करेगी।

पढ़े सरकार द्वारा जारी guidelines:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us