अब फंसे हुए लोग जाएंगे अपने देश! भारत और यूएई के बीच 12 से 26 जुलाई तक उड़ानों को मिली अनुम‍ति! पढ़ें:

नई दिल्ली ( Better News): संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फंसे अप्रवासियों को स्वदेश वापसी के लिए आज से एत्तिहाद, अमीरात और एयर अरबिया ( Etihad Airways, Emirates and Air Arabia ) ने स्पेशल फ्लाइट (Flight) की सेवा शुरू की है। इस सिलसिले में दोनों मुल्कों के नागरिक उड्ययन मंत्रालय के बीच समझौता हुआ है।

संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) में भारतीय अप्रवासियों को ये विमान स्वदेश पहुंचाएंगे और फिर वापसी में भारत में फंसे अपने नागरिकों को वापस ले जाएंगे।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

विमानन कंपनियों की स्पेशल सेवा 26 जुलाई तक जारी रहेगी। इस दौरान दुबई, अबुधाबी और शारजाह ( Dubai, Abu Dhabi and Sharjah ) से अप्रवासियों को लेकर हवाई जहाज भारत के अलग-अलग जगहों पर उतरेंगे।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़े:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us