कपूरथला (Better News): पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह ख़बर पंजाब के कपूरथला से है जहां कोरोना वाइरस ( Covid19 ) से 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गयी है, जो कि नांदेड से कपूरथला वापिस लोटे थे।
जानकारी के अनुसार हजूर साहिब, नांदेड से लोटे कपूरथला में एक ही परिवार के 6 सदस्यों में 3 लोग पॉज़िटिव पाए गए हैं। इन 3 मरीज़ों में पुरुष (38 साल), नाबालिग लड़की (11 साल), महिला (58 साल) शामिल है।
आपको बता दे कि संयोग से, जिला प्रशासन ने कल उन्हें घर नहीं भेजा था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गये थे।