Better News: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। कोलोन इन्फेक्शन के कारण, 53 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल भर्ती कराया गया था और वह यहां आईसीयू में थे। इस दुखद खबर के मिलने के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री गमगीन हो गयी है। सभी जानी-मानी हस्तियां अमिताभ बच्चन, जॉनी लीवर, तापसी पन्नू, अनुपम खेर, रवीना टंडन व अन्य, ट्विटर के जरिए सितारे के निधन पर दुख जता रही हैं।
बता दें कि 2 साल पहले मार्च 2018 में इरफान खान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था और इलाज के लिए वे लंदन भी गए थे। हाल ही में इरफान खान की मां सईदा बेगम का भी निधन हो गया था।