नई दिल्ली (Better News): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर (Twitter) अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस की पुष्टि खुद ट्विटर ने गुरुवार को की।
हैकर्स ने कई ट्वीट किए। ट्वीट के जरिए Covid-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में क्रिप्टो करेंसी (बिटक्वॉइन) की मांग की गई।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
हालांकि, बाद में यह सब डिलीट कर दिए गए। ट्विटर अब इस मामले की जांच कर रहा है।
इस घटना के बाद ट्विटर ने कहा कि उसे पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट के हैक होने की गतिविधि की जानकारी है और उसने इसे सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
ट्विटर के एक प्रवक्ता ने इमेल के जरिए अपने बयान में कहा, “हम मामले की सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं। इस समय हमें अतिरिक्त खातों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है।”
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।