चंडीगढ़ (Better News): कोरोना वाइरस ने भारत समेत देश भर में अपना क़हर मचा रखा है। यह बड़ी ख़बर पंजाब राज्य से है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना मरीज़ों की बढ़ती संख्या के बाद एक बड़ी घोषणा की है।

उन्होंने निर्देश दिए है कि राज्य की सीमाओं को कड़ाई से सील किया जाना चाहिए। राज्य के बाहर से किसी भी बस को पंजाब में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अन्य राज्यों के नागरिकों को वापस लेने के लिए आने वाली या पंजाबियों को वापस लाने वाली बसों को ही दस्तावेजों की जांच के बाद राज्य में प्रवेश करने की अनुमति होगी। उन्होंने जिलों को सील करने की बात भी कही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों से पंजाब के विभिन्न गाँवों में आने वाले लोग अब अपने गाँवों में निर्धारित भवनों में क्वॉरंटीन होंगे चाहे उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव हो या नेगिटिव। सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बाहर से आने वाले सभी लोग कोवा मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।