Better News: कोरोना काल के दोरान भारत सरकार ने अहम् फ़ैसला लिया है। जैसे कि आप जानते ही है कि कोरोना वाइरस के बढ़ते मामलों के बाद भारत में विभिन्ह राज्यों को ज़ोन ( Red zone, Orange zone & Green Zone ) के हिसाब से बाँटा गया हैं।
लॉक्डाउन 3.0 में भारत की जनता को 4 मई से देश में ज़ोन (zone) के हिसाब से कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा रही है। इसके अंतर्गत भारत सरकार ने राष्ट्रीय निर्देश ( National Directive ) जारी किए है।
लॉकडाउन 3.0 में राष्ट्रीय निर्देश क्या है, देखने के लिए लिंक 👉🏻 Information about National Directive पे क्लिक करे।
देखें सबसे पहले यह जानकारी Better News पर।