Better News: चांद पर जाने की इच्छा रखने वाले लोगों का सपना जल्द पूरा हो सकता है।
दरअसल, साल 2023 में एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स चांद पर एक यान भेजने की तैयारी कर रही है। इस मिशन की खास बात यह है कि इस मिशन में इंसान को भेजा जाना है।

इस मिशन पर जाने वाले लोगों को पहले से टिकट बुक करानी होगी। जिसमें एक सीट की कीमत करोड़ों रुपये होगी।
इस बीच जापान की सबसे बड़ी ऑनलाइन फैशन रिटेलर कंपनी जोजो के मालिक युसाकु मीजावा ने कहा है कि उन्होंने इस मिशन के तहत जाने वाले यान की 8 सीटें खरीद ली हैं।

युसाकु मीजावा के अनुसार, उन्होंने इस यान में 8 लोगों के जाने की योजना बनाई है। हालांकि, उन्होंने इन 8 यात्रियों के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं।
उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, “आप भी इस यात्रा के लिए आवेदन दे सकते हैं। मून मिशन के तहत जाने वाले यान की आठ सीटें खरीद ली है और अब एक सीट आपकी भी हो सकती है। चांद पर जाने का यह सफर पूरी तरह प्राइवेट हो सकता है।”

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:–Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।