नई दिल्ली (Better News): मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज छात्रों के साथ एक वेब चैट के दौरान JEE Mains और NEET UG परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की। JEE Mains; 18 जुलाई, 20, 21, 22, 23 जुलाई और NEET UG; 26 जुलाई को होगा।
NEET UG; MBBS पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा है। JEE Mains; IIT में छात्रों को दाखिला देने के लिए किया जाता है। JEE advance अगस्त में होगी और इसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
इस वर्ष JEE Mains इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए लगभग 9 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया है, जबकि NEET UG के लिए लगभग 15 लाख ने पंजीकरण किया है।